लसूड़िया थाना पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सतीश शर्मा (36), पुत्र कैलाश शर्मा, निवासी लसूड़िया मोरी के रूप में हुई है। सतीश शर्मा एक मंदिर में पुजारी के रूप में कार्यरत थे। उनका शव मंगलवार सुबह करीब पांच बजे एक सुनसान इलाके में खड़ी कार में मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर एमवाय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूजा सामग्री लेने की बात कहकर निकले थे
परिजनों के अनुसार, सतीश शर्मा सोमवार देर शाम अपनी पत्नी से पाटनीपुरा से पूजा का सामान लेने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे। रात करीब 11 बजे उनके एक रिश्तेदार को सतीश का फोन आया, जिसके बाद परिजन चिंतित हुए और उनकी तलाश शुरू की गई। इसी दौरान पुलिस को भी सूचना दी गई।
सुबह मिली कार, भीतर मिला शव
मंगलवार सुबह करीब पांच बजे उनकी कार महालक्ष्मी नगर क्षेत्र में खड़ी मिली। जब कार नहीं खुली तो पुलिस ने कांच तोड़कर अंदर देखा, जहां सतीश शर्मा का शव मिला। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मामला आत्महत्या का है या किसी ने उन पर गोली चलाई है। सतीश शर्मा मूल रूप से अशोक नगर जिले के निवासी थे और अपने परिवार में पत्नी और दो बच्चों के साथ इंदौर में रह रहे थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर स्थिति स्पष्ट होगी।
इंदौर में कार के अंदर पुजारी का शव मिलने से सनसनी, सिर में गोली का घाव, मौके से पिस्टल बरामद
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के महालक्ष्मी नगर क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक पुजारी का शव कार के अंदर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव के सिर में गोली लगने का निशान पाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार का कांच तोड़कर दरवाजा खोला। घटनास्थल से एक पिस्टल भी बरामद की गई है।












