जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान विक्रम सिंह (52 वर्ष) पुत्र सुमित सिंह, निवासी कान्हासैया समिति के रूप में हुई है। वे अपनी जमीन पर खेती कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। परिजनों के अनुसार, शुक्रवार रात वे शराब के नशे में घर लौटे थे, जिस पर घर में आपसी कहासुनी हुई थी। इसके कुछ समय बाद उन्होंने यह कदम उठा लिया। फांसी का फंदा उन्होंने पत्नी की साड़ी से तैयार किया था। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सुसाइड नोट नहीं मिला
बिलखिरिया पुलिस के अनुसार, मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिजनों के विस्तृत बयान अभी दर्ज किए जाने बाकी हैं। आत्महत्या के कारणों को लेकर पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शनिवार को मर्चुरी के बाहर शोकाकुल परिजन बैठे नजर आए। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
भोपाल में किसान ने की आत्महत्या, पारिवारिक कहासुनी के बाद उठाया कदम
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक किसान ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।












