वारदात देर रात करीब 12:30 से 1 बजे के बीच बृज बिहारी कुर्मी पटेल के घर हुई। त्योंदा थाना पुलिस के अनुसार, चार बदमाश हथियारों से लैस होकर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए। जैसे ही गृहस्वामी बृज बिहारी पटेल की नींद खुली, बदमाशों ने उन्हें बंधक बना लिया। इसके बाद उनकी पत्नी और बेटे सत्यम कुर्मी को भी एक कमरे में बंद कर दिया गया।
तलवार और कट्टे की नोक पर की मारपीट
पीड़ित बृज बिहारी कुर्मी ने बताया कि बदमाशों के पास तीन तलवारें और एक कट्टा था। आरोपियों ने पहले उनके साथ और फिर बेटे सत्यम के साथ मारपीट की। दहशत फैलाकर बदमाशों ने घर में रखे कीमती सामान की जानकारी ली और अलमारियों से जेवरात व नकदी समेट ली। सत्यम कुर्मी के अनुसार, बदमाश करीब 40 से 45 तोला सोना-चांदी के जेवर और 8 से 10 लाख रुपये नकद ले गए। लूटे गए सामान की कुल कीमत लगभग 77 लाख रुपये आंकी गई है। बदमाशों के फरार होने के बाद बृज बिहारी की पत्नी ने साहस दिखाते हुए अपने हाथों की ढीली रस्सी खोली और परिवार के अन्य सदस्यों को मुक्त कराया। इसके बाद पड़ोसियों और पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
जांच में जुटी पुलिस और फॉरेंसिक टीम
त्योंदा थाना प्रभारी गौरव रघुवंशी ने बताया कि लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। घटनास्थल से सुराग जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम भी जांच कर रही है। पुलिस ने जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
विदिशा: गंजबासौदा में सनसनीखेज वारदात, हथियारबंद बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर की 77 लाख की लूट
विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा क्षेत्र अंतर्गत रायखेड़ी धाम में शुक्रवार देर रात हथियारबंद बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर करीब 77 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। बदमाश छत के रास्ते घर में घुसे और 45 तोला सोना-चांदी के जेवरात तथा 8 लाख नकदी लेकर फरार हो गए।












