जानकारी के अनुसार, युवक अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। इसी दौरान पायली के घुमावदार मोड़ के पास पिकअप वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक सड़क से दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची टीम ने घायल को प्राथमिक इलाज के बाद सिविल अस्पताल नैनपुर में भर्ती कराया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल मंडला रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान गोंझी के मटियाटोला निवासी आशीष उइके के रूप में हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पिकअप वाहन चालक हादसे के बाद फरार है और उसकी तलाश जारी है।
मंडलाः तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से घायल बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत
मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में नैनपुर नगर के पास इटका-गोंझी सड़क मार्ग पर शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।












