पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान रेखलाल (28) पुत्र लोथन सिंह पंद्रे निवासी बोरबन जामडीमेटा और संजय (29) पुत्र बाबूलाल पुसाम निवासी साकरीटोला ग्राम पंचायत ककोड़ी किरनापुर के रूप में हुई है। दोनों बिजली विभाग में ठेकेदारी का काम करते थे। रोजाना की तरह दोनों बाइक पर सवार होकर वारासिवनी तहसील मुख्यालय अपने काम के लिए जा रहे थे। सुबह करीब 11 बजे जब वे ग्राम परसवाड़ा के देव नदी पुल के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही क्रेटा कार से उनकी बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
किरनापुर थाना प्रभारी माधोव शर्मा ने बताया कि देव नदी पुल समीप क्रेटा कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक में सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल जांच जारी है।
बालाघाटः कार-बाइक की जोरदार भिड़ंत, बिजली विभाग के दो कर्मचारियों की मौत
बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में किरनापुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम परसवाड़ा से प्रवाहित होने वाली देव नदी के पुल समीप शुक्रवार को सुबह एक तेज रफ्तार क्रेटा कार और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक बिजली विभाग के कर्मचारी थे।












