विदिशा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज रविवार को विदिशा जिले के बासौदा आएंगे। वे यहां एसजीएस महाविद्यालय परिसर में आयोजित भव्य समारोह में विकास कार्यों का लोकार्फण और भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बासौदा में रोड शो भी करेंगे।
विदिशा कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने बताया कि कृषि उपज मंडी के निकट बनाए गए हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का आगमन होगा। हेलीकॉप्टर से आने के बाद मुख्यमंत्री मंडी परिसर के अंदर से धर्मकांटा तक पहुंचेंगे, यहां से रथ में सवार होकर रोड शो में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रोड शो के माध्यम से आमजन से मुलाकात करेंगे। रोड़ शो धर्मकांटा स्थल से रथ में सवार होकर सड़क मार्ग से होते हुए कार्यक्रम स्थल एसजीएस कॉलेज प्रांगण पहुंचेगा। यहां मुख्यमंत्री कई परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे , विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे।
विदिशा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज बासौदा को देंगे विकास कार्यों की सौगात, रोड शो भी करेंगे












