logo

अनूपपुर: मेला से लौट रहा मालवाहक वाहन पेड़ से टकराया, दो की मौत, तीन गंभीर घायल


अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत गुरुवार रात मेला से लौटते समय तेज रफ्तार मालवाहक वाहन बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दो अन्य को मामूली चोटें आई हैं।

जानकारी अनुसार कोतवाली थाना से 10 किलोमीटर दूर तारडांड गांव में गुरुवार देर रात तेज रफ्तार मालवाहक वाहन बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया जिसमे 65 वर्षीय हाजी इदरीश खान निवासी पुरानी बस्ती अनूपपुर और 34 वर्षीय सुनीता प्रजापति पत्नी नाथूलाल प्रजापति निवासी दुलहरा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायलों में 30 वर्षीय अरुण साहू, 34 वर्षीय कलाबाई एवं 30 वर्षीय सत्यारूपा पटेल पत्नी सुभाष पटेल, सभी निवासी दुलहरा को प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मामूली रूप से घायल 40 वर्षीय भूदन प्रसाद राठौर निवासी जैतहरी और 40 वर्षीय नत्थू लाल प्रजापति निवासी दुलहरा का जिला चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है।

मेले से लौटते समय हुआ हादसा

घायलों ने बताया कि वाहन में सवार सभी लोग कनेरी गांव में लगे मेले से रात को दुलहरा लौट रहे थे। तभी कनेरी से दुलहरा आते समय वाहन जैसे ही सरकारी स्कूल ताराडांड के पास पहुंचा, तेज रफ्तार होने के कारण सड़क किनारे लगे एक पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि हाजी इदरीश खान और सुनीता प्रजापति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अन्य घायल चीखने-चिल्लाने लगे। वाहन टकराने की आवाज और लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को वाहन से बाहर निकाला और कोतवाली पुलिस व एंबुलेंस 108 को सूचना दी। पुलिस रात में शवों और घायलों को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची। शवों को मॉर्चुरी में रखवाया, जबकि गंभीर घायलों को रेफर कर दिया गया।

Subscribe Now