logo

छत्तीसगढ़ में भाजपा को 52.65 प्रतिशत मत मिले, 11 में से 10 सीटों पर जीत






रायपुर,। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटों में से 10 पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कोरबा सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार रात परिणाम घोषित किए। भाजपा का 1.2 प्रतिशत वोट प्रतिशत बढ़ा है। जबकि 0.4 फीसदी वोट प्रतिशत घटने से एक सीट पर कांग्रेस सिमट गई।चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा को जहां 52.65 प्रतिशत मत मिले ,वहीं कांग्रेस को 41.0 6 प्रतिशत मत मिले हैं। बसपा को 1.16 प्रतिशत तथा सीपीआई को 0. 24 प्रतिशत मत मिले। नोटा में 0.90 तथा अन्य के खाते में 3.99 फीसदी वोट गए ।



इस लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के तीन चरण के चुनाव में चार रैलियां की और सभी सीटों पर भाजपा जीती। प्रियंका गांधी ने तीन रैलियां की और एक जगह पर जीत मिली । राहुल गांधी ने दो सभाएं की , दोनों जगह पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ में चुनावी अभियान की शुरुआत 8 अप्रैल को की थी।

पहले चरण में उन्होंने बस्तर में जनसभा को संबोधित किया। दूसरे चरण में उन्होंने जांजगीर-चांपा , महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के धमतरी तथा सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के अंबिकापुर में रैली की। इन चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा जीती। दूसरी तरफ राहुल गांधी ने सिर्फ दो रैलियां तथा बस्तर तथा बिलासपुर में सभा की । दोनों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव हार गए । प्रियंका गांधी ने राजनांदगांव और कोरबा में सभाएं की और सिर्फ कोरबा पर ही कांग्रेस को जीत मिली।



भाजपा ने तीन महिलाओं को चुनावी मैदान में उतारा जिसमें से दो विजयी रहीं जबकि कांग्रेस ने दो महिलाओं को प्रत्याशी बनाया, जिसमें मात्र एक विजयी रहीं। रायपुर से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के विकास उपाध्याय को 5,75,285 वोटों से हराया । बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी जीत का श्रेय पार्टी नेतृत्व के साथ ही समर्पित कार्यकर्ताओं को दिया है।

परिणाम घोषित होने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताया और रायपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता ने उस विश्वास पर मुहर लगाई । दुर्ग से भाजपा के विजय बघेल 438226 और सरगुजा से भाजपा के चिंतामणी महाराज 64822 वोटों से चुनाव जीते हैं।

राजनांदगांव से भाजपा के संतोष पांडेय 44 हजार और बिलासपुर से भाजपा के तोखन साहू एक लाख से ज्यादा वोटों से जीते। महासमुंद से भाजपा की रूपकुमारी चौधरी 1,45,456 वोटों से जीतीं हैं। जांजगीर चांपा से भाजपा के कमलेश जांगड़े 60 हजार, बस्तर से भाजपा के महेश कश्यप 55245 और कांकेर से भाजपा के भोजराज नाग 1974 वोटों से जीते। रायगढ़ से भाजपा के राधेश्याम राठिया 2,40,391 वोट से जीते। कोरबा से कांग्रेस की ज्योत्सना महंत 40 हजार से ज्यादा वोटों से विजयी रहीं।

Subscribe Now