रांची: रांची रेलवे हटिया मंडल के पूर्व सीनियर डीसीएम नीरज कुमार ने बुधवार को एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया। कोर्ट में सरेंडर करने के बाद उन्होंने 1000 रुपए का जुर्माना भरा। कोर्ट में जुर्माना भरने के बाद उनका केस निष्पादित हो गया। आपको बता दे कि नीरज कुमार पर कॉन्ट्रैक्ट लेबर एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। यह केस मजदूरों के वेतन भुगतान नहीं किए जाने को लेकर दर्ज हुआ था। जिसके बाद कोर्ट से उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। मालुम हो कि नीरज कुमार ने 24 अपै्रल 2014 को रांची रेलमंडल के वरीय मंडल वाणिज्यक प्रबंधक का पदभार ग्रहण किया था।
हटिया रेलवे के पूर्व सीनियर डीसीएम नीरज कुमार ने कोर्ट में किया सरेंडर,भरा जुर्माना
