पश्चिमी सिंहभूम।पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा-तांतनगर (एनएच-75ई) मुख्य मार्ग पर शुक्रवार सुबह सोसोहातू गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। सड़क हादसे में बाइक सवार अमर पिंगुवा (19) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ सवार एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अस्पताल भेज दिया। साथ ही जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।