पलामू। मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के मुस्लिमनगर स्थित गौसिया मदरसा के पास जमीन विवाद में शुक्रवार रात ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी, लेकिन घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
घटना के तुरंत बाद पुलिस महकमा हरकत में आया और कार्रवाई करते हुए एक घंटे के भीतर तीन आरोपितों को धर दबोचा। उनके पास से एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 8 एमएम की 6 जिंदा गोली, 7.65 एमएम की दो जिंदा गोली और 7.65 एमएम के तीन खोखा और एक 8 एमएम का खोखा बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपितों में मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के साईं मुहल्ला निवासी और इस कांड के मुख्य आरोपित अमजद खान और तनवीर साह, जबकि आजादनगर सुदना के मोहित चौधरी शामिल हैं। इस दौरान आरोपित अमजद और मोहित के पास से हथियार मिला, जबकि तनवीर के पास गोलियां बरामद हुईं।
एसपी रीष्मा रमेशन ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में घटना की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गौसिया मदरसा के पास रहने वाले सोनू खान से जमीन विवाद के बाद गिरफ्तार तीनों आरोपितों ने उसके घर पर गोलियां चलाईं। साथ ही हवाई फायरिंग की। घटना के बाद तीनों भागने की फिराक में थे। लेकिन उन्हें स्टेशन रोड से पकड़ा गया।
घटना के अनुसार पहाड़ी में जमीन को लेकर अमजद और सोनू के बीच विवाद हुआ था। दोनों जमीन का धंधा करते हैं। इनमें से अमजद पर चैनपुर थाना में जमीन पर कब्जे को लेकर रंगदारी और आर्म्स एक्ट के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी और उसे जेल भी भेजा गया था। वह कुछ दिनों पूर्व जेल छूटकर आया था।
मामले में कार्रवाई करनेवाली टीम में शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ज्योति लाल रजवार, टीओपी वन प्रभारी इन्द्रदेव पासवान, संदीप कुमार राम, जवान इशरार अहमद, अंचन राम, अनील पासवान, राकेश कुमार सिंह, सुनील कुमार, सतेन्द्र राम, रोहित कुमार, जयंत कुमार और तकनीकी शाखा के अगस्त मिश्रा शामिल थे।
फायरिंग मामले के तीन आरोपित हथियार के साथ गिरफ्तार












