BREAKING NEWS

logo

पुलिस के संरक्षण में फल-फूल रहा अवैध बालू का कारोबार : जेपी


रांची। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश नेता जेपी पांडेय ने कहा है कि झारखंड पु‍लिस के संरक्षण में राज्‍य में अवैध बालू, कोयला और नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। उन्‍होंने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कहा कि इन अवैध गतिविधियों रोकने में राज्‍य सरकार विफल सा‍बित हो रही है।

पांडेय ने आरोप लगाया कि हजारीबाग, रांची, साहेबगंज, डाल्टेनगंज, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा और पश्चिम सिंहभूम सहित कई जिलों में नशे और अवैध खनन का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते राज्य के लाखों युवा प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस संरक्षण में कोयला चोरी साइकिल, बाइक और ट्रकों के माध्यम से खुलेआम जारी है।

खूंटी, बुंडू सहित अन्य जगहों और जिलों में एनजीटी के नियमों के लागू होने के बावजूद धड़ल्ले से बालू उठाव जारी है। कई स्थानों पर अवैध खदानों से चोरी बेखौफ हो रही है, जिससे राज्य को औद्योगिक नुकसान और राजस्व की हानि हो रही है। पांडेय ने आरोप लगाया कि पंचायतों में फंड की कमी से विकास कार्य तीन वर्षों से ठप पड़े हैं, जबकि दूसरी तरफ बालू, पत्थर और कोयले की चोरी ने व्यवसाय का रूप ले लिया है। पांडेय ने कहा कि सरकार आपके द्वार जैसी योजनाएं अब जनता को केवल दिखावा लग रही हैं।

Subscribe Now