BREAKING NEWS

logo

सयूम अंसारी बने सेंट्रल मुहर्रम कमेटी खूंटी के अध्यक्ष


खूंटी। सेंट्रल मुहर्रम कमेटी खूंटी की गुरुवार को जन्नत नगर मदरसा में हुई। बैठक में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी का पुनर्गठन किया गया।

अंजुमन इस्लामिया खूंटी के निर्देशानुसार शमीम राईन कि अध्यक्षता में मुहर्रम कमेटी की नए पदाधिकारी का चुनाव हुआ। नई कमेटी में अध्यक्ष सयूम अंसारी को बनाया गया। उपाध्यक्ष शमीम राईन, सचिव नईम अंसारी, उपसचिव तस्लीम राईन, कोषाध्यक्ष इम्तियाज अंसारी और महबूब अंसारी चुने गए। इनके अलावा कार्यकारिणी के 21 सदस्य बनाए गए।

इस अवसर पर सभी अखाड़ा के पदाधिकारी मौजूद थे। सेंट्रल मोहर्रम कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि मोहर्रम सात जुलाई को नवमी एवं आठ जुलाई को पहलाम मनाया जाएगा। खूंटी में मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा, जो पूर्व निर्धारित रूट पर ही जाएगा।

मौके पर आमिर, पिंटू अंसारी, एहतेशाम अंसारी, छोटू अंसारी, शहंशाह खान, साबिर अंसारी, फिरोज अंसारी, इमरान अंसारी, सोहेल खान, महबूब अंसारी, आलम होवारी आदि उपस्थित थे।

Subscribe Now