जानकारी के अनुसार बीती रात एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो अपराधी कोलियरी के कांटा घर के पास पहुंचे और 2 से 3 फायरिंग की। इसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। इधर फायरिंग की सूचना मिलने के बाद कोलियरी परिसर में अफरा तफरी मच गई। मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलने के बाद लातेहार डीएसपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी आरंभ किया। हालांकि तब तक अपराधी वहां से फरार हो गए थे। डीएसपी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
इधर सोशल मीडिया के माध्यम से राहुल दुबे गैंग ने घटना की जिम्मेदारी ली है।
अज्ञात अपराधियों ने कोलियरी के कांटा घर में की फायरिंग
लातेहार। सदर थाना क्षेत्र के तुबेद कोलयरी के कांटा घर के पास मंगलवार रात अपराधियों ने गोलीबारी की। अपराधियों ने इस दौरान तीन राउंड गोलियां चलाई। हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची, परंतु तब तक अपराधी वहां से फरार हो गए थे। डीएसपी अरविंद कुमार ने घटना की पुष्टि की है और कहा है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।












