मृतक की पहचान आदित्यपुर निवासी रिद्धि पांडेय के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रिद्धि पांडेय हेसड़ा पंचायत के रोलाडीह गांव स्थित अपने फार्म हाउस पर मंगलवार को दोस्तों के साथ गए थे। रात में लौटने के दौरान कोवाली थाना के समीप उनकी किया साइरस कार (जेएच 05 ईए-6677) तेज गति में थी, तभी वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे बिजली पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना में कार में सवार राज आर्यन, राजपाल और आर्यन सिंह को हल्की चोटें आई हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग स्तब्ध रह गए। सूचना मिलते ही कोवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है।
पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक भयावह सड़क दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई। चांदनी चौक के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे 11 हजार वोल्ट के लोहे के बिजली पोल से टकरा गई। हादसे में कार चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार तीन अन्य युवक मामूली रूप से घायल हो गए।








.jpg)




