BREAKING NEWS

logo

झारखंड: रामगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय अपराध गिरोह का किया भंडाफोड़


रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले में गोला थाना क्षेत्र से सामने आया यह मामला महज साइबर ठगी नहीं, बल्कि एक संगठित और खतरनाक अपराध गिरोह की सच्चाई है। यहां ऑनलाइन ठगी, अपहरण और हत्या तक को अंजाम दिया गया है।

शनिवार को रामगढ़ साइबर थाना और गोला थाना की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने इस अंतरराज्यीय गिरोह के मुख्य और वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सन्टू कुमार उर्फ सिन्टु उर्फ कुन्दन के रूप में हुई है, जो बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला है। यह वही अपराधी है, जो पटना में महाराष्ट्र के व्यापारी लक्ष्मण साधु शिंदे की हत्या के मामले में वांछित था। 

 आरोपी रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत हेरमदगा गांव में किराए पर रहकर साइबर ठगी का रैकेट चला रहा था। पुलिस ने उसके पास से फर्जी सिम के साथ छह मोबाइल फोन (तीन आईफोन), 4.43 लाख रुपए नकद और बिहार नंबर की काले रंग की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह बैंक कस्टमर केयर बनकर लोगों को फर्जी एपीके फाइल भेजता था, जिससे मोबाइल का पूरा कंट्रोल उसके गिरोह के हाथ में आ जाता था और ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए रकम साफ कर दी जाती थी।

 जांच में यह भी खुलासा हुआ कि यह गिरोह व्यापारियों को फर्जी मीटिंग के बहाने पटना बुलाकर उनका अपहरण करता था और फिरौती वसूलता था। पुणे के व्यापारी शिंदे की एटीएम पिन नहीं बताने पर बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई थी। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि तकनीकी निगरानी और प्रतिबिंब ऐप के जरिए इस कुख्यात अपराधी को पकड़ने में सफलता मिली है। 

यह गिरफ्तारी साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-58 थाने की पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए एक शातिर अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से चोरी के कुल 15 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।


Subscribe Now