खूंटी। जिले मुरहू थाना क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बुरुडीह और राजकीय प्राथमिक विद्यालय ओतोंओडा का ताला तोड़कर चोरों ने मध्याह्न भोजन योजना के चावल और दाल की चोरी कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात अलग-अलग समय पर चोरों ने दोनों स्कूलों में ताला तोड़कर लगभग दो क्विंटल चावल और दाल की चोरी कर ली। कुदा पंचायत के मुखिया अमर मुंडू और शिक्षक जोंबी नाग ने बताया कि दोनों स्कूलों में चोरी की घटना को लेकर सोमवार को मुरहू थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खूंटी : दो स्कूलों का ताला तोड़कर चावल-दाल चुरा ले गए चोर












