logo

जासूसी के आरोप गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा ने बासुकीनाथ का भी वीडियाे किया था शूट


दुमका। जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा द्वारा बासुकीनाथ मंदिर का भी वीडियो शूट किया था। इसको लेकर बासुकीनाथ धाम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मंदिर की सुरक्षा में लगाया गया है। साथ ही मंदिर के इर्द-गिर्द सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है, ताकि मंदिर परिसर की गतिविधियों को देखा जा सके।
वर्ष 2023 में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने सुल्तानगंज से लेकर देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर का वीडियो शूट किया था। जासूसी के आरोप में उसकी गिरफ्तारी के बाद देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर और बासुकीनाथ धाम मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जिला प्रशासन अलर्ट है।

झारखंड के दुमका से करीब 24 किलोमीटर की दूरी पर दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर बाबा बासुकीनाथ धाम का मंदिर है। यूं तो यहां सालोंभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, लेकिन श्रावण माह के दौरान यहां काफी भीड़ उमड़ती है। यहां बिहार के उत्तरवाहिनी अजगैबीनाथ से जल लेकर श्रद्धालु देवघर के बैद्यनाथ धाम के रास्ते बाबा बासुकीनाथ तक पहुंचे हैं।

पिछले दिनों आईएसआई के लिए काम के आरोप में हरियाणा निवासी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद अचानक से बासुकीनाथ धाम मंदिर और बैद्यनाथ धाम मंदिर सुर्खियों में आ गया है। ज्योति मल्होत्रा ने 2023 में इन धार्मिक स्थलों की यात्रा की थी और मंदिर परिसर में वीडियो बनाकर यू-ट्यूब पर अपलोड किया था। जिसमें सुल्तानगंज का अजगैबीनाथ मंदिर, बैद्यनाथ धाम मंदिर, बासुकीनाथ मंदिर और जसीडीह रेलवे स्टेशन का विस्तार पूर्वक चित्रण किया गया था।

ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद से ही देवघर और बासुकीनाथ यात्रा को लेकर बनाई गई वीडियो काफी चर्चा है। लोगों का कहना है कि इस वीडियो को किस दृष्टिकोण से बनाया गया अथवा इसका क्या मकसद था इसको लेकर भी खुफिया एजेंसी को जांच करने की जरूरत है।

इस संबंध में जरमुंडी थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने बताया कि बासुकीनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस टीम के साथ-साथ रात्रि गश्त की भी व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। इसके साथ ही बासुकिनाथ मंदिर सहित मेला क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थलों में दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

Subscribe Now