BREAKING NEWS

logo

झारखंड बंद का खूंटी जिले में व्यापक असर, सड़क जाम


खूंटी। झारखंड आंदोलनकारी और एदेल सांगा पडहा राजा सोमा मुंडा के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों की ओर से शनिवार को बुलाए गए झारखंड बंद का खूंटी जिले में व्यापक असर देखा गया। बंद समर्थकों ने खूंटी, तोरपा, मारचा, कर्रा, रनिया सहित अन्य जगहों पर सड़क जाम कर दिया है। इससे सड़कों पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बंद के कारण जिला मुख्यालय के अलावा तोरपा, तपकरा, मुरहू, अड़की, कर्रा सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में सभी दुकान, व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह से ही बंद रहे। यात्री वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहा।

उल्लेखनीय है कि आबुआ झारखंड पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोमा मुंडा की गत सात जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है, लेकिन हत्या के मुख्य साजिशकर्ता और शूटर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। आदिवासी संगठनों का आरोप है कि पुलिस मामले की लीपापोती करने का प्रयास कर रही है और जन दबाव के कारण निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही है। बंद को सफल बनाने के लिए आदिवासी संगठनों ने शुक्रवार की शाम को मशाल जुलूस भी निकाला था।

Subscribe Now