संदेहास्पद स्थिति में बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
परिजनों ने बताया कि आकाश ने करीब पांच वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था और शादी के बाद से वह अपने परिवार से अलग पत्नी के साथ रह रहा था। पिछले कुछ समय से पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद से आकाश मानसिक तनाव में था और अकेले रह रहा था।
मृतक की मां पूनम और भाभी पिंकी ने आकाश की पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पत्नी के व्यवहार और उसे छोड़कर जाने के कारण आकाश गहरे अवसाद में चला गया था, जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया। परिजनों ने इस पूरे मामले को खुदकुशी के लिए उकसाने से जोड़ते हुए कार्रवाई की मांग की है।
सूचना मिलते ही सोनारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या के कोई प्रत्यक्ष साक्ष्य नहीं मिले हैं। फिलहाल मामले को संदेहास्पद स्थिति में मौत के रूप में दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
पूर्वी सिंहभूम। सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधराम बस्ती में मंगलवार को 33 वर्षीय युवक आकाश का शव उसके कमरे से













