पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर मानगो थाना की टीम ने शुक्रवार रात दाईगुट्टू फॉरेस्ट लाइन में छापेमारी की। इस दौरान वहां दो युवक संदिग्ध अवस्था में मौजूद थे। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर एक युवक को मौके से पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा आरोपित फरार होने में सफल रहा। गिरफ्तार युवक की पहचान मानगो थाना क्षेत्र के आजाद बस्ती निवासी आसिफ अख्तर उर्फ शिबू बच्चा के रूप में की गई है। वहीं फरार आरोपित की पहचान दाईगुट्टू निवासी रोहित सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने मौके से बरामद ब्राउन शुगर और नकदी को जब्त कर लिया है। इस संबंध में मानगो थाने में पदस्थापित एसआई अमित कुमार के बयान पर दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपित आसिफ अख्तर को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
मानगो थाना प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपित रोहित सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
पूर्वी सिंहभूम। मानगो थाना पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ शुक्रवार की देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए दाईगुट्टू फॉरेस्ट लाइन इलाके में छापेमारी कर ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 15 पुड़िया ब्राउन शुगर और नकद 250 रुपये बरामद किए हैं, जबकि एक अन्य आरोपित अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया।













