BREAKING NEWS

logo

महिला ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस


पूर्वी सिंहभूम। सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ह्यूम पाइप भुइयांडीह में एक महिला ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार को मृतका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान जैता सरकार (36) के रूप में हुई है, जो एक पैथोलॉजी लैब में कार्यरत थीं। बताया गया कि बुधवार देर रात उनका बेटा शौच के लिए उठा, तभी उसने अपनी मां को फंदे से लटका हुआ देखा। यह दृश्य देखकर बच्चे ने शोर मचाया, जिसके बाद पिता की नींद खुली। पिता ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और आसपास के लोगों की मदद से शव को फंदे से उतारा गया।

मृतका के पति बबलू मालगोप बारीडीह स्थित एक होटल में कुक का काम करते हैं। परिवार में दो छोटे बच्चे हैं। महिला ने खुदकुशी क्यों की, इसका कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर स्थिति साफ हो पाएगी। फिलहाल सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Subscribe Now