logo

मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार


खूंटी। तोरपा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटना का पुलिस ने त्वरित उद्भेदन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तोरपा के एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 21 जनवरी 2026 को रेफरल अस्पताल तोरपा परिसर से मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना सामने आई थी। इस संबंध में थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच शुरू की।

पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए चोरी की मोटरसाइकिल ( जेएच 01एफ 3782) बरामद कर ली तथा मामले में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों में गोवर्धन नाथ कर (19) एवं निखिल ( 18), दोनों थाना तोरपा क्षेत्र के निवासी हैं। दोनों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है।

Subscribe Now