BREAKING NEWS

logo

ट्रेलर-बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत, एक युवक गंभीर रूप से घायल


सरायकेला,। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का इलाज अस्पताल में जारी है।

पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना शुक्रवार देर रात न्यू बाईपास रोड पर घोड़ानेगी पुलिया के पास उस समय हुई, जब तेज रफ्तार ट्रेलर और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार दो युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान चांडिल थाना क्षेत्र के नरगाडीह गांव निवासी धनंजय सरदार और सुमन सिंह सरदार के रूप में की गई है। दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। हादसे में बाइक पर सवार तीसरा युवक ठाकुर सिंह सरदार (18) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल इलाज के लिए जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों एवं घायल युवक को अस्पताल भिजवाया गया।

इस संबंध में चांडिल थाना प्रभारी दिलसन बिरुआ ने शनिवार को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद मृतकों के गांव में शोक की लहर व्याप्त है।-

Subscribe Now