BREAKING NEWS

logo

धतकीडीह में एक ही रात दो घरों में चोरी, नकदी और जेवरात ले उड़े चोर


पूर्वी सिंहभूम। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह इलाके में मंगलवार देर रात चोरों ने जमकर आतंक मचाया। एक ही रात अलग-अलग स्थानों पर दो बंद घरों को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोर नकदी, जेवरात और महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर फरार हो गए।

पहली घटना धतकीडीह बीएच एरिया रोड नंबर-2 की है, जहां अरशद हुसैन अपने परिवार के साथ डॉक्टर के पास इलाज के लिए गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने फायदा उठाते हुए ताला तोड़ा और अंदर घुसकर अलमारियों को खंगाल दिया। चोर करीब पांच लाख रुपये मूल्य के जेवरात, 25 हजार रुपये नकद और कई जरूरी दस्तावेज लेकर फरार हो गए। देर शाम जब परिवार घर लौटा तो टूटा ताला और बिखरा सामान देखकर चोरी की जानकारी हुई। इस संबंध में मंगलवार देर रात अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

दूसरी चोरी की घटना भी धतकीडीह इलाके में ही सामने आई, जहां एक अन्य बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। हालांकि इस मामले में नुकसान का पूरा आकलन अभी किया जा रहा है, लेकिन चोरों के एक ही रात दो वारदात को अंजाम देने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है।

दोनों मामलों की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Subscribe Now