सूचना मिलने के बाद गालूडीह थाना के एसआई बिरसा तिर्की, संजय मिंज और मिथिलेश कुमार मौर्या पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
परिजनों ने बताया कि भागवत सोरेन हाईवे किनारे ढाबा चलाते थे और साथ ही खेती-बाड़ी का भी काम करते थे। वह 6 जनवरी 2025 से घर से लापता थे। काफी खोजबीन के बाद शुक्रवार को गालूडीह थाना में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
परिवार के अनुसार भागवत सोरेन की तबीयत भी ठीक नहीं रहती थी और उनका ब्लड प्रेशर काफी बढ़ा हुआ था। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
कुएं से संदिग्ध हालत में शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
पूर्वी सिहभूम। जिले के गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघुड़िया पंचायत के चाढ़री गांव के पास शनिवार को खेतों के बीच स्थित एक कुएं से 56 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद िकया गया है। मृतक की पहचान कासपानी गांव निवासी भागवत सोरेन उर्फ हाथीराम के रूप में की गई है, जो बीते कई दिनों से लापता थे।












