logo

दो ट्रैकमैन की सतर्कता से टली बड़ी रेल दुर्घटना, यूनियन करेगी सम्मानित


पश्चिमी सिंहभूम, चक्रधरपुर। आरकेएसएन–एमएमवी रेलखंड पर गश्ती के दौरान दो ट्रैकमैनों की सतर्कता से एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई। घटना 5 दिसंबर की रात की है, जब किमी 287 से 291 के बीच नियमित ठंड मौसम गश्ती के तहत ट्रैकमैन बन बिहारी महतो (टीएम-IV) और हरियाल हेम्ब्रम (टीएम-IV) ड्यूटी पर थे।

रात करीब 2:10 बजे किमी 289/12–14 पर पहुंचने पर उन्होंने डाउन लाइन पर पटरी टूटने (वेल्ड फेल्योर) का पता लगाया। स्थिति गंभीर होने के कारण दोनों कर्मचारियों ने तत्काल रेलवे सुरक्षा प्रक्रिया के तहत कदम उठाते हुए ट्रैक को सुरक्षित किया। इसी दौरान उसी दिशा से आ रही एक मालगाड़ी को उन्होंने समय रहते संकेत देकर रोक लिया, जिससे संभावित दुर्घटना टल गई।

रेलवे यूनियन ने दोनों कर्मचारियों के कार्य की सराहना की है। ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन ने निर्णय लिया है कि इन दोनों ट्रैकमैनों को सम्मानित किया जाएगा। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चांद मोहम्मद ने कहा कि कठिन मौसम और रात की चुनौतियों के बीच ट्रैकमैनों की सतर्कता ही रेलवे सुरक्षा का सबसे मजबूत आधार है।

उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मचारी रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं और इनका योगदान सम्मान के योग्य है।-

Subscribe Now