BREAKING NEWS

logo

आईजी और एसपी ने पुलिस ऑफिसर गेस्ट हाउस का किया उदघाटन


पलामू। पलामू पुलिस लाइन में पलामू के जोनल आइजी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा ने एसपी रीष्मा रमेशन के साथ मिलकर शुक्रवार को पुलिस ऑफिसर गेस्ट हाउस का फीता काटकर उदघाटन किया। पुलिस ऑफिसर गेस्ट हाउस में तीन कमरे, हॉल आदि बनाये गए हैं। कैंटिन की भी सुविधा जल्द शुरू हो जायेगी।

उल्लेखनीय है कि पुलिस ऑफिसर गेस्ट हाउस पहले था, लेकिन वर्तमान समय के अनुसार उसका जीर्णोद्धार किया गया।

पुलिस ऑफिसर गेस्ट हाउस का शुभारंभ करने के बाद आइजी ने कहा कि यह अच्छी सोच का परिचायक है। अब बाहर से आने वाले सीनियर पुलिसपदाधिकारियों को सर्किट हाउस में ठहरने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके लिए एसपी रीष्मा रमेशन बधाई के पात्र हैं।

एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि अक्सर निजी एवं विभागीय कार्य से पुलिस अधिकारियों का पलामू में आना जाना लगा रहता है। आइपीएस एवं डीएसपी प्रोविजनर भी टेªनिंग के लिए आते जाते रहते हैं। गेस्ट हाउस रहने से उन्हें सुविधा होगी। होटल या सर्किट हाउस पर निर्भरता नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि सार्जेंट मेजर के साथ मिलकर कैंटिन के लिए कमिटी बनायी जायेगी। इसके बाद इसकी शुरूआत कर दी जाएगी।

Subscribe Now