logo

पलामू में 43.5 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार


पलामू। झारखंड के पलामू जिले में घर पर प्रतिबंधित नशीले पदार्थ गांजे की खेती करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के ललगाड़ा गांव में छापेमारी कर 43.5 किलोग्राम कच्चा गांजा बरामद किया है। गांजा पांच प्लास्टिक और एक जूट के बोरे में भरकर रखा हुआ था।

इस कार्रवाई में घर मालिक सह तस्कर जयराम उरांव को मौके से गिरफ्तार किया गया। लेस्लीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) मनोज झा ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात सूचना मिली थी कि जयराम उरांव के घर में कच्चा गांजा रखा हुआ है, जिसे सुखाकर बिक्री की तैयारी की जा रही थी।

एसडीपीओ के अनुसार थाना प्रभारी आनंद राम, सहायक अवर निरीक्षक महताब आलम, रंजीत कुमार दियाशी, हवलदार छवि रविदास, जवान खुर्शीद आलम, अनिल टोपनो समेत अन्य पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान बोरों में भरकर रखा कच्चा गांजा बरामद हुआ।

पुलिस ने बताया कि आरोपित ने गांजे की खेती की थी और तैयार होने पर उसे सुखाकर बेचने की योजना थी। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को सोमवार को आदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।-

Subscribe Now