पदभार ग्रहण के बाद नवपदस्थापित एसडीओ अर्नव मिश्रा ने उपायुक्त से मुलाकात की और उन्हें अपनी ओर से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस दौरान उपायुक्त ने अर्नव मिश्रा को उनके नए दायित्व के लिए बधाई दी और सफल कार्यकाल की कामना की।
शिष्टाचार भेंट के दौरान उपायुक्त ने एसडीओ को प्रशासनिक कार्यों के सुचारु संचालन, जनहित से जुड़े मामलों के प्रभावी निष्पादन तथा अनुमंडल क्षेत्र में बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि नवपदस्थापित अधिकारी अपने अनुभव और दक्षता से क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करेंगे।
एसडीओ अर्नव मिश्रा ने अपने दायित्वों के निर्वहन में जनसेवा, पारदर्शिता और संवेदनशील प्रशासन को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता जताई है। उनके पदभार ग्रहण से धालभूम अनुमंडल में प्रशासनिक कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद की जा रही है।
प्रशासनिक हलकों में अर्नव मिश्रा की नियुक्ति को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी जा रही है और जिले के लोगों को उनसे बेहतर प्रशासन और त्वरित जनसमस्याओं के समाधान की अपेक्षा है।
धालभूम के नवपदस्थापित एसडीओ अर्नव मिश्रा ने संभाला पदभार, उपायुक्त से की शिष्टाचार भेंट
पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम के धालभूम अनुमंडल को शुक्रवार को नया अनुमंडल पदाधिकारी मिल गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2023 बैच के अधिकारी अर्नव मिश्रा ने धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) के रूप में विधिवत पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से शिष्टाचार भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।












