बुधवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पुलिस को मंगलवार देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि ओलीडीह क्षेत्र के मुर्दा मैदान में कुछ युवक संदिग्ध स्थिति में एकत्र हैं और किसी बड़ी वारदात की तैयारी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल इलाके की घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, झाड़ियों के पास बैठे चार युवक भागने लगे, जिन्हें पीछा कर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान मोनी मोहंती के पास से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया, जबकि दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि बरामद हथियार पूरी तरह इस्तेमाल के लिए तैयार था।
पूछताछ के दौरान मोनी मोहंती ने स्वीकार किया कि आदर्शनगर निवासी शिवम मिश्रा ने उसकी भांजी से छेड़छाड़ की थी। इसी रंजिश में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर शिवम मिश्रा की हत्या की योजना बनाई थी। आरोपिताें ने कई दिनों तक शिवम की रेकी की और पहले भी उसके घर जाकर धमकाने की कोशिश की थी। एक दिन शिवम घर पर नहीं मिला तो उसके परिजनों को डराया गया। पुलिस के अनुसार, मंगलवार की रात आरोिपत एक बार फिर हत्या की नीयत से मौके पर जुटे थे, तभी पुलिस ने कार्रवाई कर चारों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपित मोनी मोहंती उर्फ चितरंजन मोहंती पहले से कई गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है। उसके खिलाफ मारपीट, रंगदारी, जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट और पोक्सो एक्ट के तहत पहले भी मामले दर्ज हैं। अन्य आरोपितों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई में पुलिस पदाधिकारी शारीक अली, विष्णु चरण भोगता, विवेक पाल, विजय कुमार, अभिषेक कुमार और ओलीडीह ओपी के सशस्त्र बल शामिल थे।
पूर्वी सिंहभूम। जिले के ओलीडीह क्षेत्र में पुलिस ने समय रहते एक बड़ी आपराधिक साजिश को विफल कर दिया। हत्या की योजना बनाकर जुटे चार युवकों को पुलिस ने हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपिताें में मोनी मोहंती उर्फ चितरंजन मोहंती, विकास मंडल, अंकित सिंह उर्फ बंगाली और प्रिंस कुमार शर्मा उर्फ बाबु उर्फ शूटर शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, ये सभी आदर्शनगर निवासी शिवम मिश्रा की हत्या की योजना बना रहे थे।













