BREAKING NEWS

logo

पलामू में फर्जी आईएएस गिरफ्तार, थाना में पैरवी करने पहुंचा था आरोपित


पलामू। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में जमीन विवाद की पैरवी करने थाना पहुंचे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने खुद को 2014 बैच का ओडिशा कैडर का भारतीय पुलिस सेवा (आईएएस) अधिकारी बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।

पुलिस के अनुसार, आरोपित ने अपना नाम राजेश कुमार, पता कुकही, थाना हैदरनगर बताते हुए कहा कि वह वर्तमान में भुवनेश्वर के खरवेला नगर में भारत सरकार के सीएओ (मुख्य लेखा अधिकारी) के पद पर कार्यरत है।

थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी द्वारा पदस्थापना और सेवा से संबंधित जानकारी पूछे जाने पर आरोपित ने देहरादून, हैदराबाद और भुवनेश्वर में कार्य करने की बात कही। एक साथ तीन अलग-अलग स्थानों पर पोस्टिंग की बात सुनकर पुलिस को संदेह हुआ। इस पर आरोपी ने बयान बदलते हुए खुद को आईएएस नहीं, बल्कि आईपीटीएएफएस अधिकारी बताया और कहा कि यह सेवा भी यूपीएससी से चयनित होती है तथा आईएएस के समकक्ष है।

आरोपित के जाने के बाद थाना प्रभारी को उसके पद और पहचान को लेकर गहरा संदेह हुआ। उन्होंने मामले की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) एस. मोहम्मद याकूब को दी। इसके बाद गांव स्तर और अन्य माध्यमों से की गई प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया कि आरोपी किसी भी सरकारी सेवा में नहीं है।

पुलिस ने आरोपित को दोबारा थाना बुलाकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उससे नियुक्ति पत्र, पहचान पत्र और विभागीय दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि वह किसी भी सरकारी सेवा में नहीं है।

आरोपित ने बताया कि उसके पिता का सपना था कि वह भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाए। उसने चार बार यूपीएससी परीक्षा दी, लेकिन असफल रहा। इसके बाद उसने परिवार, रिश्तेदारों और समाज के सामने खुद को फर्जी अधिकारी बताना शुरू कर दिया और पिछले 6–7 वर्षों से इसी झूठी पहचान के साथ घूम रहा था।

तलाशी के दौरान उसके पास से भारत सरकार के नाम से बना फर्जी आईपीटीएएफएस पहचान पत्र, मोबाइल फोन, चाणक्य आईएएस अकादमी का पहचान पत्र, लाइब्रेरी कार्ड तथा उसकी हुंडई एरा कार पर लगा भारत सरकार, सीएओ दूरसंचार विभाग लिखा फर्जी नीला नेम प्लेट बरामद किया गया। सभी सामानों को जब्त कर सील कर दिया गया।

पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर शनिवार को अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही उसके पिछले गतिविधियों और संभावित नेटवर्क की भी गहन जांच की जा रही है।

इस कार्रवाई में एसडीपीओ एस. मोहम्मद याकूब, थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, देवरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार, हैदरनगर के धनंजय गोप, हुसैनाबाद थाना के मुकेश कुमार सिंह और रमन यादव शामिल थे।-

Subscribe Now