गिरिडीह। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बराकार जैन मंदिर के समीप हुए सड़क हादसे में बाइक चालक सुरेश वर्मा ( 50 ) की मौत हो गई । वह गिरिडीह केकुम्हरलालो का रहने वाले थे।घटना को लेकर मृतक के पुत्र सोनु कुमार ने बताया कि मंगलवार रात में पिता सुरेश वर्मा अपने एक मित्र के बीमार पुत्र को नवजीवन नर्सिग होम से देखकर कर बाइक से वापस अपने घर कुम्हर लालो लौट रहे थे। इस दौरान देर रात करीब 11 बजे जैन मंदिर के निकट तेज रफ्तार से आ रहे वाहन चालक ने उनकी टक्कर मारकर फरार हो गया । मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा ।













