बताया जाता है कि बागुनहातु महिला विश्वविद्यालय के पीछे स्थित यह भूखण्ड कई वर्षों से खाली पड़ा था। क्षेत्र के लोगों ने यहां पार्क निर्माण की मांग जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखी थी, जिसे स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ। इस परियोजना का शिलान्यास जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विद्युत वरण महतो की गरिमामयी उपस्थिति में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा साहू की ओर से किया गया था। इसके बाद अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से चहारदीवारी और पार्क विकसित करने का काम शुरू कराया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण के शुरुआती दौर में भी कुछ व्यक्तियों ने जमीन पर अपना निजी दावा कर कार्य को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन विभागीय जांच में जमीन सरकारी पाई गई और मजिस्ट्रेट तथा अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में काम दोबारा शुरू कराया गया। अब जबकि निर्माण कार्य प्रगति पर है, कुछ अज्ञात लोगों की ओर से वहां धार्मिक/सामुदायिक प्रतीक चिन्ह लगा देने से फिर विवाद की स्थिति बन गई है। निवासियों का आरोप है कि ऐसा कर जानबूझकर समुदायों के बीच गलतफहमी पैदा करने की कोशिश की जा रही है।
इसी संबंध में बागुननगर और बागुनहातु बस्ती के कई लोगों ने संयुक्त रूप से जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय तथा पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराने और निर्माण कार्य निर्बाध रूप से जारी रखने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि यह पार्क पूरे इलाके के बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए एक सार्वजनिक सुविधा के रूप में विकसित हो रहा है, इसलिए किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे या विवाद को तुरंत हटाया जाना चाहिए।
सरकारी पार्क पर अतिक्रमण का आरोप, लोगों ने प्रशासन से की हस्तक्षेप की मांग
पूर्वी सिंहभूम। बागुनहातु आउटर रोड स्थित सरकारी भूखण्ड पर बन रहे पार्क को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। शुक्रवार को स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि जिस जमीन पर नगर विकास एवं आवास विभाग तथा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के माध्यम से चहारदीवारी और पार्क निर्माण का काम चल रहा है, उसी स्थल पर कुछ लोगों ने रातों रात बोर्ड और झंडे लगाकर काम को बाधित करने की कोशिश की है। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है, हालांकि स्थानीय लोग किसी प्रकार का टकराव नहीं चाहते और मामले का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं।












