ज्ञापन में हिंदू सेना की ओर से कहा गया है कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ लगातार हो रही घटनाएं अत्यंत गंभीर और चिंताजनक हैं, जिन पर तत्काल और प्रभावी कदम उठाया जाना आवश्यक है। संगठन ने आग्रह किया कि इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उठाने के लिए उचित पहल की जाए।
प्रतिनिधिमंडल ने इसके साथ ही जमशेदपुर में रह रहे विदेशी नागरिकों के नियमानुसार सत्यापन की मांग की। संगठन का कहना था कि जो लोग अवैध रूप से निवास कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि कानून-व्यवस्था बनी रहे।
हिंदू सेना के सदस्यों ने कहा कि हिंदुओं के विरुद्ध किसी भी प्रकार के अत्याचार को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए और इस दिशा में राज्य और केंद्र सरकार को मिलकर शीघ्र व प्रभावी कदम उठाने चाहिए।
इस मौके पर हिंदू सेना के अजीत सिंह (भीम सिंह), द्वीपल विश्वास, संजीव आचार्य, ललन चौहान, संजीव सिंह, राहुल दुबे, माधव सिंह, विकास शर्मा, उमेश ठाकुर सहित संगठन के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।-
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हिंदू सेना का ज्ञापन, उपायुक्त से की हस्तक्षेप की मांग
पूर्वी सिंहभूम। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के मामलों को लेकर हिंदू सेना के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। संगठन ने प्रशासन से इस गंभीर विषय पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार तक मामला पहुंचाने की मांग की।












