logo

चुनाव आयोग ने पुलिस पदाधिकारियों के रिक्त पदों को भरने के दिए निर्देश


रांची। केन्द्रीय चुनाव आयोग ने झारखंड के चार पुलिस पदाधिकारियों के रिक्त पदों को भरने का निर्देश दिया है। इसके लेकर चुनाव आयोग ने पत्र भी जारी किया है। जारी पत्र में देवघर एसपी, रांची ग्रामीण एसपी, पलामू डीआईजी और दुमका आईजी को बदलने को कहा है। इनकी जगहाें पर कौन लाए जायेंगे उसके नाम भी मांगे हैं।

तीन मामलों में फरार चल रहे आरोपित शिवदत्त शर्मा ने 28 मार्च को सांसद निशिकांत दुबे सहित नौ लोगों पर जसीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग तक पहुंची थी कि एक फरार आरोपित कैसे थाना पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करा सकता है। एक दिव्यांग को भी जेल भेजने सहित कई अन्य आरोप देवघर एसपी पर हैं। इन शिकायतों को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने कड़ा कदम उठाते हुए देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को पद से हटा दिया। साथ अन्य खाली पर पर नियुक्ति के लिए पैनल मांगा है।

Subscribe Now