logo

मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की शिकायत, पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां ने आरोपों से किया इंकार


पूर्वी सिंहभूम। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए कथित रूप से अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने की शिकायत पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां के खिलाफ सीतारामडेरा थाना में शनिवार की रात दर्ज कराई गई है, वहीं रविवार को पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां ने साफ कहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री को नहीं बल्कि व्यवस्था को लेकर बयान दिया था। शिकायत के बाद पुलिस एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया में जुट गई है।

झामुमो के केंद्रीय सदस्य प्रमोद लाल ने थाने में लिखित शिकायत दी, जिसमें आरोप है कि 28 नवंबर को आयोजित प्रेस वार्ता में दुलाल भुईयां ने मुख्यमंत्री को “शैतान सोरेन” कहकर संबोधित किया। प्रमोद लाल ने कहा कि यह टिप्पणी संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है और इससे सामाजिक सद्भाव पर असर पड़ सकता है। इसी आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 352 के तहत कार्रवाई की मांग की गई है।

दूसरी ओर, दुलाल भुईयां ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को नहीं कहा है। उनका कहना है कि संविधान दिवस पर लोगों के घरों को बिना सूचना तोड़े जाने की घटना को लेकर उन्होंने व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए “शैतानी हरकत” शब्द का प्रयोग किया था, जिसे गलत अर्थ में पेश किया जा रहा है।

शिकायत दर्ज कराने के दौरान झारखंड आंदोलनकारी अजय रजक, झामुमो जिला कार्यालय सचिव प्रीतम हेम्ब्रम, पूर्व नगर सचिव गोपाल महतो, सपन रॉय, राजन केवर्त, संदीप चक्रवर्ती, प्रकाश चंद्र झा, केपी सिंह और पिंटू लाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Subscribe Now