आज़ादनगर नंबर-2 इलाके में पुलिस ने गौवंश तस्करी के एक गंभीर मामले का खुलासा किया। यह कार्रवाई मंगलवार तड़के करीब दो बजे की गई, जब मानगो पुलिस को सूचना मिली कि एक कार में गौवंशों को अमानवीय तरीके से बांधकर अवैध रूप से ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और इलाके में नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन की तलाश शुरू कर दी।
नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने कार संख्या जेएच05सीसी 1300 को रोका। जांच करने पर पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए, जब कार के भीतर पांच गौवंशों को बेहद क्रूर और अमानवीय हालात में ठूंस-ठूंस कर रखा गया पाया गया। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि इन गौवंशों को तस्करी के उद्देश्य से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा था।
मामले की गंभीरता उस समय और बढ़ गई, जब पुलिस ने पाया कि वाहन पर लगा रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी है। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि तस्करी किसी संगठित गिरोह के जरिए की जा रही है, जो पहचान छिपाने के लिए फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस ने मौके से वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने सभी बरामद गौवंशों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है, जहां उनका देखभाल और उपचार कराया जा रहा है। मानगो थाना पुलिस का कहना है कि मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि गौवंश तस्करी जैसे संगीन अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मानगो में गौवंश तस्करी का भंडाफोड़, फर्जी नंबर प्लेट लगी कार से पांच गौवंश बरामद
पूर्वी सिंहभूम। मानगो थाना क्षेत्र में पुलिस ने गौवंश तस्करी के एक बड़े प्रयास को नाकाम करते हुए फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर लगी कार से पांच गौवंशों को बरामद किया है। गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं तस्करी से जुड़े एक संगठित गिरोह की आशंका भी सामने आई है।












