BREAKING NEWS

logo

बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल, मुख्यमंत्री के निर्देश पर आरोपित गिरफ्तार


हजारीबाग। जिले के बरही थाना क्षेत्र में एक 11 वर्षीय बच्चे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को इस पर संज्ञान लेते हुए हजारीबाग पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस ने बिना देरी किए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी को रस्सी से बांधकर सड़क पर पैदल चलवाते हुए थाना तक लाई। दरअसल, यह घटना बरही थाना क्षेत्र में हुई। क्रिकेट खेलने के दौरान दो बच्चों के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान एक बच्चे के पिता आलोक गुप्ता ने दूसरे बच्चे के साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में 17 दिसंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने हजारीबाग पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू की। बरही थाना पुलिस ने एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई की।

एसडीपीओ बरही अजीत कुमार विमल ने बताया कि पीड़ित बच्चे की मां से आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित आलोक गुप्ता को युवराज होटल के पास से गिरफ्तार किया। आलोक गुप्ता बरही थाना क्षेत्र के हरीनगर, गया रोड का निवासी है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपित काे रोड मार्च भी कराया। पुलिस के अनुसार, इसका उद्देश्य बच्चों के साथ हिंसा और अमानवीय व्यवहार के प्रति सख्त संदेश देना था। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Subscribe Now