BREAKING NEWS

logo

दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर चोरी, दो आरोपित गिरफ्तार


पूर्वी सिंहभूम। ‌मानगो गुरुद्वारा रोड स्थित विश्वनाथ मंदिर के सामने खान बिल्डिंग में शनिवार सुबह दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है। सुबह करीब 7:30 बजे नकाबपोश अपराधी मजदूर का भेष बनाकर बिल्डिंग में दाखिल हुए और एक बंद मकान का ताला तोड़कर भीतर घुस गए। घटना के समय घर के मालिक, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव अखिलेश्वर दुबे अपने बेटे की शादी की तैयारी के लिए गांव गए हुए थे।

अपराधियों ने पहले मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और घर के अंदर प्रवेश किया। अंदर कमरे का ताला नहीं टूटने पर उन्होंने दरवाजे को ही तोड़ दिया। इसके बाद अलमीरा और बक्सों में रखे जेवरात और नकदी समेट कर वे आसानी से बाहर निकलने लगे। चोरी में कितनी संपत्ति का नुकसान हुआ है, इसका आकलन अखिलेश्वर दुबे के लौटने के बाद ही हो सकेगा।

बिल्डिंग के मालिक उमाकांत सिंह ने बताया कि सुबह के समय मजदूरों की आवाजाही सामान्य बात होने के कारण किसी को संदेह नहीं हुआ। लोगों को लगा कि दुबे जी के घर में मरम्मत का काम चल रहा है। कुछ देर बाद पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने दरवाजा टूटा देखा और सूचना दी, जिसके बाद चोरी का खुलासा हुआ।

घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की सूचना स्थानीय थाना को दी। स्थानीय युवकों और मौके पर पहुंचे पुलिस की मदद से दो आरोपितों को पकड़ लिया गया। पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।

मौके पर मौजूद विकास सिंह ने कहा कि क्षेत्र में नशे का प्रचलन तेजी से बढ़ा है, जिसके कारण अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश नहीं लगा तो आम जनता को मजबूरन सड़क पर उतरकर विरोध करना पड़ेगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Subscribe Now