मुंबई (ईएमएस)।
बालीवुड फिल्म
निर्देशक नितेश
तिवारी की
महत्वाकांक्षी फिल्म रामायण रणबीर कपूर
भगवान राम
की भूमिका
निभा रहे
हैं। इस
बडे बजट
की फिल्म
में उनके
साथ सनी
देओल, यश,
रवि दुबे,
शीबा चड्ढा,
अरुण गोविल
और लारा
दत्ता जैसे
कई दिग्गज
कलाकार भी
नजर आएंगे। लंबे समय से
चल रही
शूटिंग के
पहले पार्ट
की फिल्मांकन
प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी
है। हाल
ही में
सोशल मीडिया
पर फिल्म
की स्टारकास्ट
और क्रू
के साथ
एक वीडियो
वायरल हुआ
है, जिसमें
सेट पर
शूटिंग खत्म
होने के
बाद का
जश्न नजर
आ रहा
है। वीडियो
में निर्देशक
नितेश तिवारी
बेहद भावुक
होकर अपनी
टीम को
धन्यवाद देते
दिखाई देते
हैं। इसके
बाद रणबीर
कपूर भी
माइक संभालते
हैं और
फिल्म की
पूरी टीम
और तकनीकी
स्टाफ का
दिल से
शुक्रिया अदा
करते हैं।
इस वीडियो
में केक
कटिंग सेरेमनी
भी नजर
आती है,
जिसमें रणबीर
कपूर अपने
छोटे भाई
लक्ष्मण का
किरदार निभा
रहे रवि
दुबे को
गले लगाते
हैं। शूटिंग
पूरी होने
के जश्न
का यह
वीडियो सोशल
मीडिया पर
खूब वायरल
हो रहा
है और
फैन्स इसे
खूब पसंद
कर रहे
हैं। बताया
जा रहा
है कि
नितेश तिवारी
की यह
फिल्म अब
तक की
सबसे खास
और भव्य
रामायण बनने
की तैयारी
में है।
फिल्म को
तीन भागों
में बनाने
की योजना
है और
पहले भाग
की शूटिंग
पूरी होते
ही अब
पोस्ट-प्रोडक्शन
का काम
शुरू होने
वाला है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 4 जुलाई को
फिल्म का
पहला आधिकारिक
टीजर जारी
किया जाएगा
जो करीब
तीन मिनट
लंबा होगा।
इस टीजर को
लेकर फैंस
के बीच
जबरदस्त उत्साह
है क्योंकि
पहली बार
फिल्म की
भव्य दुनिया
और कलाकारों
के लुक
से पर्दा
उठेगा। फिल्म
में रणबीर
कपूर राम
और साई
पल्लवी सीता
के किरदार
में नजर
आएंगी। वहीं
रवि दुबे
लक्ष्मण की
भूमिका निभा
रहे हैं।
सनी देओल
हनुमान के
रोल में
दिखेंगे जबकि
कन्नड़ सुपरस्टार
यश रावण
का अहम
किरदार निभा
रहे हैं।
लारा दत्ता
कैकेयी, शीबा
चड्ढा मंथरा
और रामानंद
सागर के
मशहूर टीवी
रामायण में
राम का
किरदार निभा
चुके अरुण
गोविल इस
बार राजा
दशरथ की
भूमिका में
नजर आएंगे।
रामायण’ की शूटिंग के पहले पार्ट की फिल्मांकन प्रक्रिया पूरी
