BREAKING NEWS

logo

'जय हनुमान' से बाहर होने की खबर पर तेजा सज्जा की प्रतिक्रिया


ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर 'कांतारा: चैप्टर 1' की जबरदस्त सफलता के बाद दर्शकों की नजर अब उनकी अगली बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जय हनुमान' पर टिकी है। यह फिल्म प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स का अहम हिस्सा है, जिसने पहले तेजा सज्जा के साथ सुपरहिट 'हनु-मैन' दी थी। हाल ही में सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई थी कि क्या तेजा सज्जा इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे या नहीं, जिस पर अब खुद अभिनेता ने स्थिति साफ कर दी है।

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सीमित स्क्रीनटाइम और रचनात्मक मतभेदों के चलते तेजा सज्जा को 'जय हनुमान' से बाहर कर दिया गया है। हालांकि, बातचीत में तेजा ने इन अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए इन्हें पूरी तरह झूठा बताया। उनके मुताबिक, वह इस फिल्म का हिस्सा हैं, तेजा के इस बयान से उनके प्रशंसकों को बड़ी राहत मिली है।

तेजा सज्जा पहले ही साफ कर चुके हैं कि 'जय हनुमान' पूरी तरह भगवान हनुमान पर केंद्रित होगी और वह खुद भी इसमें नजर आएंगे। उन्होंने फिल्म को लेकर अपना उत्साह जाहिर करते हुए कहा था कि वह शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि तेजा को हाल ही में 2025 में रिलीज हुई सुपरनैचुरल फिल्म 'मिराई' में देखा गया था, और अब 'जय हनुमान' से उनसे एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल की उम्मीद की जा रही है।

Subscribe Now