78वां कान फिल्म महोत्सव 11 मई से शुरू होकर 24 मई को समाप्त होगा। इस बार कान्स में बॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियां अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन, कियारा आडवाणी, उर्वशी रौतेला और जान्हवी कपूर जैसी स्टार्स ने कान्स के रेड कार्पेट पर अपने ग्लैमरस लुक से सबका ध्यान खींचा। खास बात यह है कि कियारा आडवाणी और जान्हवी कपूर के लिए यह कान्स में पहला अनुभव है। इसी बीच, अभिनेत्री आलिया भट्ट भी पहली बार कान्स में कदम रखने जा रही हैं। आलिया कान्स के लिए रवाना हो चुकी हैं, और उनके फैंस उनके कान्स लुक को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
आलिया भट्ट को लेकर पहले ये खबरें थीं कि वह इस साल अपने डेब्यू के आखिरी दिन कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचेंगी। साथ ही कुछ अटकलें लगाई जा रही थीं कि ऑपरेशन सिंदूर के कारण वह अपना कान्स का सफर रद्द कर सकती हैं। लेकिन अब हाल ही में आलिया को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया है, जहां से वह कान्स के लिए रवाना हो चुकी हैं। उनका एयरपोर्ट लुक काफी स्टाइलिश रहा और सोशल मीडिया पर तारीफों के कसीदे पढ़े जा रहे हैं। आलिया ने इस दौरान गुच्ची ब्रांड का परिधान पहना था। सफेद फिटिंग टॉप के साथ नीली जींस और ऊपर से बेज रंग का ट्रेंच कोट। छोटे बाल और गहरे एविएटर चश्मे में उनका अंदाज बेहद खूबसूरत और कूल लग रहा था। आलिया ने अपनी यात्रा के बारे में भी इंस्टाग्राम पर एक खास कहानी शेयर की, जिसमें उन्होंने विमान में पढ़ने के लिए लाई गई किताबों, मेकअप किट और बैग की तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, "हम चलते हैं... लोरियल पेरिस"।
आलिया भट्ट 23-24 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपनी चमक दिखाएंगी। इससे पहले उन्होंने मेट गाला में अपना डेब्यू किया था, जहां उनका लुक काफी सराहा गया था। आलिया लोरियल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर भी हैं, और यही ब्रांड कान्स का आधिकारिक सौंदर्य साझेदार है। इस वजह से इस साल आलिया कान्स में अपनी शुरुआत कर रही हैं। उनके फैंस और फैशन प्रेमी उनके स्टाइल और परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कान्स के लिए रवाना हुईं आलिया भट्ट, रेड कार्पेट पर करेंगी डेब्यू
