फतेहाबाद : दुकान में घुसकर महिलाओं ने किया चोरी का प्रयास, तीन काबू
फतेहाबाद। जिले के शहर टोहाना में गांधी गेट स्थित एक दुकान से कपड़े चुराने का प्रयास करने का समाचार है। 4-5 महिलाएं बच्चों के साथ सामान खरीदने के बहाने दुकान में घुसी और कपड़े चोरी करने की कोशिश की। दुकानदार ने मौके से तीन महिलाओं को पकड़ लिया। इस बारे में सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और इन तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सोमवार को थाना शहर टोहाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि इस बारे में वार्ड नंबर 09 निवासी कपिल ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में दुकानदार ने कहा है कि उसकी रहमत फैशन के नाम से दुकान है। रविवार को 4-5 महिलाएं और 2-3 बच्चे ग्राहक बनकर उसकी दुकान में आए और चोरी करने का प्रयास किया। आरोपियों ने दुकान से 3-4 पैंट, एक ट्रैक सूट और अन्य कपड़े चोरी करने की कोशिश की, जिसे उसने मौके पर पकड़ लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड है। इस बारे में सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इन लोगों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान संगरूर निवासी बिरपाल, रजनी कौर तथा छिंदर के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।












