BREAKING NEWS

logo

सिरसा: तीन हेराेइन तस्कर गिरफ्तार


सिरसा। स्थानीय पुलिस ने कार सवार तीन नशा तस्करों को लाखों रुपये की हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए नशा तस्करों की पहचान मदनलाल पुत्र किशोरी लाल, संदीप पुत्र सुरेंद्र निवासी निवासी हिसार, प्रदीप पुत्र कपिल देव निवासी मंडी आदमपुर जिला हिसार के रूप में हुई है। सिरसा सीआईए प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान सिरसा के बेगू रोड क्षेत्र में मौजूद थी।

इसी दौरान जगदंबे पेपर मिल के सामने एक कार आती दिखाई दी। कार चालक ने पुलिस टीम को देखकर कार को वापस मोडक़र भागने का प्रयास किया। पुलिस ने शक के आधार पर कार को रोक लिया और तलाशी ली तो कार से करीब 42 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

इसके अलावा पुलिस ने सिरसा शहर के प्रेम नगर क्षेत्र में एक घर से करीब तीन लाख रुपए के सोना-चांदी के आभूषण चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी इंसपेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रेम नगर निवासी राकेश कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई की उसके घर से अज्ञात लोग करीब तीन लाख रुपये के आभूषण चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रवि पुत्र वेद प्रकाश निवासी चतरगढ़पट्टी सिरसा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर सोने- चांदी के आभूषण बरामद कर लिए है।

Subscribe Now