फतेहाबाद। भट्टू रोड स्थित गांव ढिंगसरा में 41 वर्षीय बहादुर लुहार ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह दो बच्चों का पिता था तथा शराब पीने का आदी बताया जाता है। बुधवार रात पत्नी से शराब को लेकर कहासुनी के बाद उसने कमरे में फांसी लगा ली।
गुरूवार सुबह परिजनों ने उसे कमरे में फांसी पर लटके देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही भट्टूकलां पुलिस की टीम एसएचओ राधेश्याम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिला पुलिस की फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की।गांव ढिंगसरा के सरपंच सुभाष चंद्र का कहना है कि मृतक बहादुर मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। उसके परिवार में पत्नी के अतिरिक्त एक बेटी व एक बेटा है। बेटी 18 साल और बेटा 16 साल का है।भट्टू एसएचओ राधेश्याम के अनुसार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों के ब्यान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।













