BREAKING NEWS

logo

झज्जर में शहीद अंकुर के भाई की सड़क हादसे में मौत


झज्जर। शहर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान गांव ऊखलचना (कोट) गांव निवासी 32 वर्षीय रिंकू के रूप में हुई। रिंकू सेना के शहीद जवान अंकुर शर्मा का छोटा भाई था। वह अपने साथी विकास के साथ बाइक से झज्जर आया था। वापसी के दौरान झज्जर-गुरुग्राम मार्ग पर इनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिजनों ने बताया कि रिंकू के बड़े भाई अंकुर शर्मा करीब सात वर्ष पहले कश्मीर में भारी हिमपात के दौरान ड्यूटी निभाते हुए शहीद हुए थे। रिंकू की सड़क हादसे में मौत की खबर से परिवार और पूरे गांव में मातम पसर गया है। हर कोई रिंकू के घर पहुंच कर परिवार को सांत्वना देता हुआ दिखाई दिया।

गुरुवार को झज्जर पुलिस के जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर रिंकू की मौत हो चुकी थी, जबकि उसका साथी विकास गंभीर रूप से घायल था। विकास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपित चालक की जल्द ही पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Subscribe Now