फतेहाबाद : कर्मचारी 19 को जिला मुख्यालय पर करेंगे प्रदर्शन : दुसाद
फतेहाबाद। सर्व कर्मचारी संघ जिला फतेहाबाद की बैठक बुधवार को 33 केवी बिजलीघर स्थित यूनियन कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान सुरजीत दुसाद ने की व संचालन जिला सचिव रामनिवास शर्मा ने किया। बैठक में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर 12 फरवरी को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि इस हड़ताल में जिले के कर्मचारी बढ़चढ़ कर भाग लेंगे।
इन मांगों को लेकर कर्मचारियों द्वारा 19 जनवरी को जिला स्तर पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा 12 फरवरी की हड़ताल का नोटिस भी दिया जाएगा। संघ के राज्य महासचिव कृष्ण नैन ने कहा कि केंद्रीय मजदूर संगठनों एवं कर्मचारी संघों के आह्वान पर 12 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल के माध्यम से मांग की जाएगी कि मजदूर विरोधी लेबर कोड्स रद्द किए जाएं। न्यूनतम वेतन 30 हजार लागू हो, ठेका प्रथा व निजीकरण बंद हो, अस्थायी/कच्चे कर्मचारियों/स्कीम वर्कर्स को स्थाई किया जाए, खाली पदों पर स्थाई भर्ती की जाए।
निर्माण मजदूरों का पोर्टल चालू हो, सबके लिए एक समान व नि:शुल्क शिक्षा का प्रबंधन हो, मनरेगा बहाल कर 200 दिन काम और 800 रुपये मजदूरी तय हो। न्यूनतम पेंशन 10 हजार मासिक की जाए, बिजली बिल 2025 रद्द हो, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, ट्रांसपोर्ट क्षेत्र/वाहन चालकों, रेहड़ी-पटरी मजदूरों के लिए सामाजिक सुरक्षा कानून लागू हो। बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई का निर्णय वापस लो, एलआईसी के शेयरों के विनिवेशीकरण पर रोक लगे। सभी फसलों पर एमएसपी व खरीद की गारंटी हो। किसान-मजदूरों के कर्ज माफ किए जाएं व बीज विधेयक 2025 रद्द हो। बैठक में 15 जनवरी को जींद में होने वाले महासम्मेलन को सफल बनाने का फैसला हुआ।







.jpg)




