BREAKING NEWS

logo

हरियाणा में वेटनरी सर्जन की 162 पदों की भर्ती रद्द


चंडीगढ़। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में वेटनरी सर्जन के 162 पदों की भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। यह विज्ञापन 14 जनवरी को जारी किया गया था, जिसे मंगलवार रात वापस ले लिया गया है। आयोग ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है।

हरियाणा लोक सेवा आयोग

के द्वारा वेटनरी सर्जन के 162 के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसमें

जनरल के लिए 46, डीएससी के लिए 21, ओएससी के लिए 21, बीसी ए के लिए 46, बीसीबी के लिए 12 व ईडब्ल्यूएस के लिए 16 पद रिजर्व रखे गए हैं। इस भर्ती

में करीब रिजर्व कैटेगरी के 40 पद बैकलॉग के शामिल हैं, जिसमें डीएससी के लिए 5, ओएससी के लिए 4, बीसी ए के लिए 29, बीसी बी के 2 पद शामिल हैं। अब आयोग द्वारा इन भर्तियों को लेकर नए सिरे से आदेश

Subscribe Now