फतेहाबाद। जिले के शहर टोहाना में एक कैब ड्राइवर साइबर ठगी का शिकार हो गया। साइबर ठगों ने यूपीआई के माध्यम से उसके बैंक खाते से 96 हजार 600 रुपये निकाल लिए। जब पीडि़त को इसका पता चला तो उसने इस बारे पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में मंगलवार को साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में टोहाना के गांव अमानी निवासी राज सिंह पुत्र चरणजीत सिंह ने कहा कि है कि वह कैब ड्राइवर है। उसका केनरा बैंक, टोहाना में खाता है। उसने बताया कि 28 नवंबर दोपहर को उसके खाते से तीन बार में अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से 50 हजार, 40 हजार और 6600 रुपये यानि कुल 96 हजार 600 रुपये कट गए। जब उसे बैंक से उसके खाते से पैसे कटने का मैसेज मिला तो उसके पैरों तले जमीन निकल गई। उसने तुरंत बैंक में जाकर पता किया तो उसे बताया गया कि यह पैसे उसके यूपीआई द्वारा कटे हैं। इसमें हम कुछ नहीं कर सकते। राज सिंह ने आरोप लगाया कि अज्ञात ठगों ने धोखाधड़ी कर उसके बैंक खाते से 96600 रुपये निकाले हैं। इस पर उसने इस बारे ऑनलाइन पोर्टल पर साइबर फ्रॉड बारे शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।













